
रायपुर। बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से इस्तीफा दे दिया है। जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी से लंबे समय से जारी मतभेद के बीच उन्होंने अपना इस्तीफा रेणु जोगी को भेज दिया है। अमित जोगी ने प्रमोद शर्मा को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।
प्रमोद शर्मा बलौदाबाजार सीट से विधायक हैं। 2018 में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) से चुनाव लड़ा था। शुक्रवार को विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन उन्हें भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही विधि विभाग के अफसरों के साथ चर्चा करते देखा गया। विधानसभा परिसर में ही कुछ पत्रकारों से चर्चा के दौरान शर्मा ने पार्टी छोड़ने के अपने इरादे को साफ कर दिया था। शर्मा ने कहा कि सत्र खत्म होने के बाद वे जेसीसी से इस्तीफा देंगे।



