
रायपुर। पूर्व कृषि मंत्री एवं भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आज एक पत्रकार वार्ता में यह कहते हुए सनसनी फैला दी कि भूपेश बघेल सरकार ने प्रति गाय 39 लाख रुपए खर्च किए हैं और प्रत्येक गाय पर तीन चरवाहे उसकी सेवा सुरक्षा के लिए रखे गए हैं।
पत्रकार वार्ता में आंकड़ों के साथ जानकारी देते हुए विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा में पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री ने एक जवाब में यह जानकारी दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ सरकार कैसे गोटान योजना को सफल मॉडल के रूप में पेश कर रही है जबकि जमीनी हकीकत इसके उलट है।
पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सरकार खुद स्वीकार कर चुकी है कि प्रदेश में गौठान योजना पर कुल 13340=करोड़ खर्च हुए हैं जबकि लावारिस गायों की संख्या मात्र 3380 है। इसका मतलब है कि प्रत्येक गाय पर सरकार ने 40 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. प्रदेश में 9303 चरवाहे हैं यानी हर गाय पर 3 चरवाहे सरकार ने रखे हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि 10240 गोठान समितियों का गठन गायों के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है जिसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ है। श्री अग्रवाल ने लगाया कि गौठान योजना में केंद्र सरकार की अरबों की राशि भी खर्च की गई है जबकि यह राशि अन्य योजनाओं में लगाई जानी चाहिए थी उन्होंने मांग की कि गौठान योजना में हुए भारी भ्रष्टाचार की सीबीआई, ईडी से जांच की जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
श्री अग्रवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार के समय ईडी कांग्रेस की थी तो भाजपा की केंद्र सरकार में वह भाजपा की है।



