छत्तीसगढ़

फर्स्ट क्राय प्री स्कूल का हुआ संत लहरी नगर धमतरी में शुभारंभ

धमतरी – धमतरी के संत लहरी नगर में रविवार को फर्स्टक्राय प्री स्कूल की हुई ओपनिंग जिस स्कूल शुभारंभ कार्यक्रम में धमतरी गणमान्य नागरिक शामिल हुए। स्कूल के ओपनिंग कार्यक्रम में धमतरी के प्रखर समाचार के प्रधान संपादक दीपक लखोटिया जी ,ब्रम्हाकुमारी की बहन सरिता दीदी, प्रजकता बहन द्वारा फीता काटकर स्कूल का शुभारंभ किया गया। इस ओपनिंग कार्यक्रम में फर्स्ट क्राय प्री स्कूल के रीजनल हेड नबीन राजेंद्र सहित विवेकानंद वार्ड की पार्षद सुशीला तिवारी उपस्थित थी। प्रखर समाचार के प्रधान संपादक ने स्कूल के ओपनिंग पर अपने आशीर्वचन से कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में ऐसे स्कूल छोटे बच्चों के लिए बहुत आवश्यक है और अच्छे टीचर के साथ अच्छे वातावरण की भी होना अति आवश्यक है जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा साथ ही एक अच्छे नागरिक बनने में स्कूल ,शिक्षक और शिक्षा महत्वपूर्ण है जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा साथ ही एक अच्छे नागरिक बनने में यह शिक्षा महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने अग्रवाल परिवार को इस स्कूल की ओपनिंग पर बधाइयां दी। वही इस कार्यक्रम में उपस्थित सरिता दीदी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह शुभारंभ के लिए आशीर्वाद देना चाहती हूं कि जो हमारे बच्चे को भविष्य को उज्जवल कर शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक करेंगे। वही निमिषा अग्रवाल ने बताया कि यह स्कूल की ग्रैंड ओपनिंग है जहां पर फोर्थ क्लास तक स्टार्ट किए हमने जिसमें यह पूरी तरह से डिजिटल और आधुनिक तरीके से पेरेंट्स बच्चे और शिक्षक एक साथ यहां जुड़ेंगे जिससे पालक भी अपने बच्चों की पढ़ाई नजर रख सकते हैं साथ यहां की शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों की शिक्षा पूरी तरह से आधुनिक रूप से पढ़ाई को एक नई दिशा देने का प्रयास है। जो आज की शिक्षा पर फोकस है आगे बताया कि पिता स्व. अशोक अग्रवाल माता शारदा अग्रवाल के आशीर्वाद से यह शिक्षा रूपी मंदिर का आज शुभारंभ किया गया।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button