
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने आज ऐलान किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि वह छत्तीसगढ़ के किसानों का एक करोड़ तीस लाख टन धान 2184 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदेगी। इसके अलावा धान खरीदी में जो बाकी खर्चे हैं, वह भी केंद्र सरकार वहां करेगी जो कुल मिलाकर 2900 रुपए प्रति क्विंटल होगा।
इसकी जानकारी देते हुए पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह किसानों के हित में लिया गया फैसला है प्रति किसान 6000 रुपए की आर्थिक मदद देने के बाद छत्तीसगढ़ के किसानों को यह बड़ी राहत है। भाजपा किसान मोर्चा पीएम को धन्यवाद देगा।
श्री अग्रवाल ने राज्य सरकार से मांग की कि अगर वह किसान हितैषी है तो छत्तीसगढ़ के किसानों से 3000 रुपए प्रति क्विंटल का धान खरीदे। श्री अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार प्रत्येक किसान से 20 क्विंटल धान भी खरीदेगी, जिसकी घोषणा भी जल्द होगी। उन्होंने कहा की राज्य के किसानों का 82 प्रतिशत चावल केंद्र लेता है, जोकि कांग्रेस की पूर्ववर्ती मनमोहन सरकार से ढाई गुना ज्यादा है। 130 लाख टन धान का 80 प्रतिशत राशि केंद्र देता है राज्य सरकार को। ऐसे में यह कोटा अब 150 लाख टन हो सकता है।
श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के एक किसान को 6000 रुपए सम्मान निधि सालाना देती है मगर राज्य के 18 हजार किसानों को यह राशि नही मिल रही है, यह राशि राज्य सरकार खा रही है। सिर्फ 22 लाख किसानों को ही सम्मान निधि मिल रही है।
इस अवसर पर भाजपा नेता संदीप शर्मा, प्रवक्ता अमित साहू, पूर्व विधायक नंदकुमार साहू, प्रवक्ता निश्चय बाजपेई तथा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल उपस्थित थे।



