छत्तीसगढ़
वन मंडल अधिकारी शमा फारुकी का धमतरी वनमंडल का प्रभार ग्रहण करने पर आत्मीय स्वागत
धमतरी – कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक मुकेश पाण्डेय, आईं टी सेल प्रभारी महेंद्र कुमार साहू एवं अन्य सदस्यों द्वारा वन मंडल अधिकारी श्रीमती शमा फारुकी का धमतरी वनमंडल का प्रभार ग्रहण करने पर आत्मीय स्वागत वन मंडल कार्यालय धमतरी में किया गया।
