छत्तीसगढ़
अरविंद बड़जात्या सर्वसम्मति से दिगंबर जैन खंडेलवाल पंचायत रायपुर के पुनः अध्यक्ष निर्वाचित

रायपुर। अरविंद बड़जात्या को सर्वसम्मति से दिगंबर जैन खंडेलवाल पंचायत रायपुर का पुनः अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। सन्मति नगर पुष्प प्रज्ञा सभागृह, फाफाडीह रायपुर में आयोजित दिगंबर जैन खण्डेलवाल समाज की साधारण सभा में आय-व्यय के विवरण, नवलबाई दीपचंद बड़जात्या छात्रावास भवन के नक्शा/निर्माण की स्वीकृति के साथ-साथ आगामी कार्यकाल की रुपरेखा तय हुई। इस अवसर पर सहज सरल हृदय के धनी, अद्भुत क्षमतावान एवं विनम्र व्यक्तित्व के धारी अरविंद बड़जात्या को पुनः सर्वसम्मति से श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल पंचायत का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।