नई दिल्ली मे आयोजित प्रशिक्षण मे धमतरी जिले की प्रीति शांडिल्य हुई सम्मिलित
धमतरी — CCRT नई दिल्ली में, नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत पुतलीकला की भूमिका पर दिनांक 11 सितंबर 2023 से 25 सितंबर 2023 तक सेक्टर 7 द्वारका नई दिल्ली में आयोजित है। जिसमें छत्तीसगढ़ के 6 शिक्षक शिक्षिकाएं
श्रीमती प्रीति शान्डिल्य जिला धमतरी,
श्रीमती निरंजना ठाकुर जिला बेमेतरा,
कुमारी कविता कोरी जिला बिलासपुर ,
मनोज कुमार सिन्हा जिला कबीरधाम,
चन्दो राम मांडवी जिला नारायणपुर,
वीरेंद्र कुमार कर जिला महासमुंद सम्मिलित हुए हैं सभी प्रतिभागी शिक्षा में रोल ऑफ पपेट्री इन एजुकेशन इन विथ NEP 2020 में प्रशिक्षण ले रहे हैं आज दिनांक 18 सितंबर 2023 को छत्तीसगढ़ में तीजा पर्व मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में सीआरटी नई दिल्ली में इन प्रतिभागियों ने छत्तीसगढ़ के संस्कृति ओतप्रोत नृत्य किया एवं छत्तीसगढ़ के संस्कृति से संबंधित सभी विषयों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया। उक्त कार्यक्रम को देखकर सभी प्रतिभागी एवं प्रशिक्षक ,प्रशिक्षकों ने सराहना की छत्तीसगढ़ की संस्कृति के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य गीत में भी समा बांधा उक्त जानकारी ग्रुप लीडर प्रीति शान्डिल्य दी।




