
रायपुर। पीएम मोदी ने बिलासपुर के सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम का यह कार्यक्रम भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा के समापन पर आयोजित हुआ था। पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस को दिक्कत है कि पिछड़े समाज का ये आदमी प्रधानमंत्री कैसे बन गया, इसलिए वो मोदी के बहाने पूरे पिछड़े समाज को गाली देने से नहीं चूकते। गरीब, दलित, आदिवासी, ओबीसी सभी से कांग्रेस नफरत करती है।’
पीएम मोदी ने प्रदेश की बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ आकंठ भ्रष्टाचार और कुशासन से त्रस्त है। रोजगार के नाम पर सिर्फ घोटाले ही घोटाले हैं। हर योजना में भ्रष्टाचार हावी है। प्रदेश भ्रष्टाचार में डूबा है। पीएम ने अपने भाषण में राज्य में मुफ्त राशन योजना में घोटाला, PSC घोटाला, शराब घोटाला, गोबर घोटाला होने की बात कही।
पीएम अपने भाषण में अक्सर कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हैं। बिलासपुर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को अपने बच्चों के जीवन से बहुत सरोकार है। लेकिन आपके बच्चों के जीवन से कांग्रेस वालों को कोई लेना-देना नहीं है।
पीएम ने बिलासपुर से ‘अउ नइ सहिबो बदल के रहिबो’ का नारा भी दिया। उन्होंने कहा, ‘बिलासपुर का आह्वान है, छत्तीसगढ़ का ऐलान है, छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय हो गया है। ये जो उत्साह यहां दिख रहा है, ये परिवर्तन का उद्घोष है। कांग्रेस सरकार के अत्याचारों से त्रस्त छत्तीसगढ़ की जनता कह रही है- अउ नइ सहिबो बदल के रहिबो।’



