
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर जांच एजेंसियों की कार्रवाई जारी है। दिल्ली शराब घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दोनों ही जांच कर रही हैं। इस मामले में एक तरफ जहां प्रवर्तन निदेशालय ने राज्यसभा से आप सांसद संजय सिंह के आवास पर छापा मारा है तो वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत के लिए बार-बार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा रहे हैं।
प्रवर्तन निदेशालय की टीम, दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज बुधवार सुबह से आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी कर रही है। ईडी की यह छापेमारी दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में संजय सिंह के सरकारी आवास पर चल रही है। संजय सिंह के घर के बाहर सीआरपीएफ को तैनात किया गया है। वहीं, ईडी के कई अधिकारी घर के अंदर मौजूद हैं। इस दौरान संजय सिंह के घर के अंदर व बाहर किसी को भी नहीं जाने दिया जा रहा। इससे पहले इस मामले में उनके स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े लोगों से पहले ईडी ने पूछताछ की थी।