पीएससी घोटाले और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कल अभाविप का विशाल आंदोलन

रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कल 6 अक्टूबर को पीएससी घोटाले के साथ साथ प्रदेश की लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर विद्यार्थियों की एक विशाल संख्या के साथ प्रदेश स्तरीय आंदोलन करने जा रही है। एबीवीपी प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सीजीपीएससी की 2021 की परीक्षा में पीएससी चेयरमैन समेत कई अधिकारियों और नेताओं के बेहद करीबी रिश्तेदारों की भर्ती के बाद अब 2022 पीएससी परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में गड़बड़ी के उजागर होने से पीएससी परीक्षा के लिए दिन रात एक कर देने वाले युवाओं को न केवल निराशा और दुःख हुआ बल्कि वे अक्रोशित भी हैं।
मनोज वैष्णव ने आगे कहा कि परिषद लगातार इन विषयों को लेकर जांच और उचित कार्रवाई करने का आग्रह करती रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कल 6 अक्टूबर को छात्र छात्राओं तथा पीएससी एस्पिरेंट्स समेत प्रदेश के तमाम युवावर्ग की एक विशाल संख्या के साथ छात्र आक्रोश रैली निकालकर सरकार को उसके कर्तव्यों की याद जरूर कराएगी।



