छत्तीसगढ़राजनीति

प्रधानमंत्री चार बार छत्तीसगढ़ आये चार बड़े झूठ बोले : धनंजय सिंह ठाकुर

रायपुर। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक अजय चंद्राकर के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते कुछ महीनो में चार बार छत्तीसगढ़ आये हैं और चार बड़े झूठ बोले जिसे प्रदेश की जनता ने पकड़ लिया, प्रधानमंत्री के झूठ पकड़ाने के बाद भाजपा तिलमिला रही है। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले राज्य सरकार द्वारा की जा रही धान को केंद्र द्वारा खरीदना बताकर झूठ बोले, जबकि राज्य सरकार बैंको से कर्ज लेकर धान की खरीदी करती है। जी-20 कार्यक्रम सम्पन्न होना बताकर झूठ फैलाई जबकि उस समय जी-20 कार्यक्रम हुआ ही नहीं था। पूर्व से चली आ रही परियोजनाएं और शुरू हो चुकी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करके सौगात देने का भ्रम फैलाई, अभी बस्तर में नगरनार संयंत्र के निजीकरण के विषय में गोल-गोल जवाब देकर बस्तर की जनता को धोखा दिया, जातिगत जनगणना के विषय पर भ्रम फैलाई पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर झूठे आरोप लगाए और अनेक कई मामलों में झूठ परोसे हैं। भाजपा नेताओं का सभाओं में भीड़ के आगे झूठ बोलना संगात्मक गुण हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं को नरेंद्र मोदी के झूठ पकड़ाने के बाद शर्म आना चाहिए। भाजपा को अब अपने नेताओं को सच बोलना सीखाना चाहिए। भाजपा झूठ को सच नहीं बना सकती जनता समझदार है पढ़ी लिखी है। भाजपा ऊलजुल बयानबाजी कर प्रधानमंत्री के झूठ पर पर्दा करने के लिए कांग्रेस पर मनगढ़ंत आरोप लगाकर अपनी पाप छिपा रही है। भाजपा नेताओं अपनी फजीहत से बचने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं उनके केंद्रीय नेताओं को सच बोलना सिखाए अब भाजपा नेताओं का झूठ परपंच जुमला जनता समझ चुकी है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button