
रायपुर। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने भाजपा प्रत्याशियों की सूची वायरल होने पर निशाना साधा है। उन्होंने इसे भाजपा का अंदरूनी मामला बताया है। कुमारी सैलजा ने कहा कि इनका शीर्ष नेतृत्व जो भाषा बोलता है उनकी भाषा को उनके लोग और पार्टी अपनाती है। उनकी छोटी सोच है, इस बात का प्रतीक है। प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर सैलजा ने कहा, आज कांकेर में सम्मेलन है और हर जगह जहां हमारा शीर्ष नेतृत्व पहुंचा है, लोगों में उत्साह देखने मिला है। यह इस बात का प्रतीक है कि छत्तीसगढ़ में काम हुआ है। सैलजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों ने हमारे नेताओं का स्वागत किया है। चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या गृहमंत्री अमित शाह, इनके कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हुए हैं। भाजपा के राहुल गांधी को इस युग का रावण वाले ट्वीट पर कुमारी सैलजा ने कहा, यह इनकी सोच है और इनका शीर्ष नेतृत्व जो भाषा बोलता है उनकी भाषा को उनके लोग और पार्टी अपनाती है। उनकी छोटी सोच है, यह इस बात का प्रतीक है।



