महाराजा अग्रसेन जयंती की धूम : अग्रवाल समाज ने निकाली रैली

रायपुर। अग्रवाल सभा रायपुर महाराजा अग्रसेन की 5177वीं जयंती मना रही है। आज बुजुर्गों के सम्मान में रैली निकाली गई, जो अग्रसेन कॉलेज से अग्रसेन धाम तक शहर के चौक-चौराहे से होकर निकली। इस रैली में हर वर्ग के लोग शामिल रहे। रैली जब अग्रसेन धाम पहुंची तो जोरदार स्वागत किया गया और अग्रसेन जी महाराज को माल्यापर्ण कर आज के कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा, अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से पूरे देश में मनाया जा रहा है। अग्रसेन जी को लेकर हमने समाजवाद का नारा दिया है, ‘एक ईंट एक रुपया’ अग्रसेन जी ने कहा था हर आने वाले को एक ईंट और एक रुपया जरूर देना चाहिए। ईंट से वो मकान बना सके और रुपये जिससे वो व्यापार कर सके, इसी नारे के साथ आज रैली निकाली गई। यहां आज कार्निवल का भी आयोजन है, जिसमें लोग आकर खरीदी भी कर सकते हैं और अपनी कला का भी प्रदर्शन कर सकते हैं।