
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर प्रदेश में सियासत गर्म है। अमित शाह के छत्तीसगढ़ को सांप्रदायिक दंगो से बचाना है तो बीजेपी को लाना पड़ेगा वाले बयान का पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मणिपुर और हरियाणा में क्या हालत है पूरा देश देख रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का माहौल, यहां की संस्कृति और यहां का सौहार्द बिगाड़ने का काम बीजेपी कर रही है।
दीपक बैज ने कहा कि मणिपुर और हरियाणा में क्या हालत है पूरा देश देख रहा है। बीजेपी की सरकार मणिपुर और हरियाणा दोनों जगह है। उनकी सरकार से उनका प्रदेश नहीं संभाल रहा है और छत्तीसगढ़ की बात कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ का माहौल, यहां की संस्कृति और यहां का सौहार्द बिगाड़ने का काम बीजेपी कर रही है। इनके पास इसके अलावा कोई मुद्दा नहीं है। विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़े, युवाओं के मुद्दे पर चुनाव लड़े, किसानों के मुद्दे पर चुनाव लड़े, छत्तीसगढ़ी के विकास के लिए चुनाव लड़ लेते हैं बाकी छत्तीसगढ़ की जनता तय कर लेगी।



