
मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। इसके फौरन बाद ही शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना आज तीन दिसंबर को होगी। भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त मतगणना प्रेक्षकों की निगरानी में वोटों की गिनती होगी। मतगणना प्रेक्षक मतगणना प्रक्रिया का सूक्ष्मता से अवलोकन करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किया है। प्रत्येक राउंड की समाप्ति के बाद दो कंट्रोल यूनिट की जांच की जाएगी।
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित मतदान केंद्र (शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज) पर मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है। कुछ देर में ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।



