
रायपुर। विधानसभा के लिए चल रही मतगणना के शुरुआती रुझान में भाजपा को बहुमत हासिल होता दिख रहा है। रुझानों के मुताबिक, भाजपा 48 सीटों पर आगे चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस 40 सीटों पर आगे है।
बता दें कि सुबह मतगणना शुरू होने के बाद से भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। अलग-अलग विधानसभा सीटों पर एक से लेकर चार राउंड तक की गणना हो चुकी है। रुझानों में सत्तारुढ़ कांग्रेस कभी भी बहुमत के आंकड़े 45 तक नहीं पहुंच पाई, वहीं दूसरी ओर भाजपा ने एक-दो बार बहुमत के आंकड़े को पार करने में कामयाबी पाई है। ताजा रुझानों के मुताबिक, भाजपा 48 सीटों पर आगे चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस 40 सीटों पर आगे है। दो सीटों पर अन्य दलों के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।



