कुरुद से अजय चन्द्राकर पांचवी बार विधायक निर्वाचितक्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में खुशी की लहर
धमतरी — प्रदेश के हाई प्रोफाइल सीट माने जाने वाली कुरुद विधानसभा में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी तारणी नीलम चन्द्राकर को हराकर पांचवी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।जिससे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।
पखवाड़े भर पहले 17 नवम्बर को द्वितीय चरण के तहत हुए चुनाव में रिकार्ड 90.64 प्रतिशत मतदान हुआ था।जिसमें विधायक बनकर क्षेत्र का नेतृत्व करने 15 प्रत्यशियों ने अपना भाग्य आजमाया।किंतु 3 दिसम्बर को मतगणना में चौकाने वाले अप्रत्याशित परिणाम निकल कर बाहर आया।जहाँ प्रदेश में सत्ता उलट फेर हो गई।वहीं जिले में दो सीट सिहावा और धमतरी में कांग्रेस तो कुरुद में भाजपा उम्मीदवार की जीत हुई है।यहां पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को कुल 94 हजार 7 सौ 12 वोट लेकर अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार तारणी नीलम चन्द्राकर( 86 हजार 6 सौ 22 मत) को 8 हजार 90 मतों के अंतर से पराजित कर हैट्रिक जीत के साथ पांचवी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं।जिससे कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में खुशी की लहर है।रविवार को चन्द्राकर की बढ़त के बाद से उत्साहित कार्यकर्ता लगातार आतिशीबाजी कर जीत का जश्न मना रहे हैं।मतगणना स्थल पर प्रमाण पत्र लेने पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक अजय चंद्राकर का समर्थकों ने फूलमालाओं से स्वागत कर बधाइयां दी।जिसे स्वीकार कर चन्द्राकर ने धन्यवाद देते हुए इस जीत को जनता का साथ, कार्यकर्ताओं की मेहनत और विकास पर विश्वास का जनादेश बता फिर से सेवा का मौका देने के लिए आभार जताया।




