छत्तीसगढ़
Breaking:छात्रों से भरी बस मैनपाट के गड्ढे में गिरी,कई घायल, धमतरी जिले की है स्कूली बस

धमतरी। इस वक्त की बड़ी खबर अंबिकापुर से आ रही है। मैनपाट घूमने गए धमतरी जिले के स्कूल के बच्चे दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ड्राइवर सहित कई बच्चों को चोट आई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के मगरलोड ब्लॉक से एक स्कूल की बस क्र CG 23 7622 में विद्यार्थी मैनपाट घूमने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान काली मंदिर के पास बस गड्ढे में गिर गई है। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 50 विद्यार्थी थे जिसमें दर्जनों घायल हो गए हैं।सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश पात्रे ने बताया कि द्रोणाचार्य स्कूल की बस में स्कूली छात्र थे, जो मैनपाट घूमने आए थे। बस गड्ढे में गिर गई है जिसमें ड्राइवर को चोट आई है। कुछ बच्चों को भी चोट आई है। पुलिस घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचा रही है।



