छत्तीसगढ़

अंतागढ़ के ब्लाक सरंडी से कोयलीबेड़ा जाते समय पिकअप पलटा

15 घायलों में 11 लोगों को किया गया रेफर
सभी गंभीर रूप से घायल, एक की स्थिति चिंताजनक

कांकेर — कोयलीबेड़ा के ग्राम गोमे में हुए कथित फर्जी मुठभेड़ की न्यायिक जांच में मांग को लेकर धरना प्रदर्शन में जा रहे ग्राम सरंडी के 21 लोग पिकअप के अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर जाने से कई लोग गंभीर हो गए, घायल और गंभीर लोगों को पहले सामुदाइक स्वास्थ्य केंद्र अंतागढ़ लाया गया।
जानकारी के अनुसार पिकअप में कुल इक्कीस लोग खड़े होकर कोयलीबेड़ा जा रहे थे, ग्राम हिंदुबिनापाल के आगे रपटा नुमा पुल में पिकअप चालक ने नियंत्रण खो दिया और पिकअप पुल के नीचे का गिरी।
वहां कुछ लोगों ने तुरंत 108 को कॉल किया, समय रहते सभी को सामुदायिक केंद्र अंतागढ लाया गया जहां से कुल 15 घायलों में से 11 लोगों को कांकेर रेफर किया गया। बता दें अंतागढ़ में यातायात व्यवस्था पर कोई अंकुश नहीं है, बेलगाम ट्रक चालक माइंस से लौह अयस्क लेकर अंतागढ़ मुख्य मार्ग से रोजाना निकलते हैं ऐसे में जर्जर सड़क से उड़ने वाली धूल से पीछे चलने वाले बाइक सवारों सहित छोटी गाड़ियों के चालकों को सामने कुछ दिखाई नहीं देता। वहीं मालवाहक गाड़ियों में लोगों को ठूंस कर लाने ले जाने का कार्य बेधड़क किया जा रहा है, बावजूद इसके अंतागढ़ पुलिस यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगातार असफल होती आई है।
बता दें स्वामी आत्मानंद स्कूल में करीब 1500 बच्चे हैं जिनकी छुट्टी के होने पर भी इन भारी वाहनों को रोका नहीं जाता स्कूल मुख्य मार्ग में होने की वजह से स्कूली बच्चे इन भारी ट्रकों के से खुद को बचाते हुए निकलते हैं। जबकि स्कूल के सामने पोलिस विभाग ने हजारों रुपए खर्च कर सीसीटीवी कैमरों को स्थापित किया है।समय रहते अंतागढ़ पोलिस द्वारा यातायात सेवा पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
घटना के विषय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ भेसज रामटेके ने कहा की पंद्रह घायल लोगों में ग्यारह लोगों का कोई ना कोई अंग टूट चुका है, जिन्हे कांकेर भेजा गया है जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button