छत्तीसगढ़
9 को पेंशनर्स संघ की बैठक
धमतरी — पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील ईकाई भखारा की मासिक बैठक दिनांक 09/12/2023दिन शनिवार को 01बजे से आयोजित होगा। जिसमें नये सदस्यों एवं जन्म दिन वालों का सम्मान तथा 17/12/2023दिन रविवार को पेंशनर्स एसोसिएशन स्थापना दिवस स्थान भखारा में आयोजित होगा,इस सम्बन्ध में आवश्यक चर्चा होगी। अतः समस्त सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है।साथ ही वार्षिक सहयोग राशि साथ लेकर आएं।उक्त जानकारी अध्यक्ष भगवानी राम शांडिल्य ने दी।



