गुरुकुल कॉलेज में आंतरिक परीक्षा प्री टेस्ट प्रारंभ
धमतरी — गुरुकुल महाविद्यालय मगरलोड में बीए प्रथम, द्वितीय, तृतीय, पीजीडीसीए एमए प्रथम , तृतीय सेमेस्टर का आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा 8 दिसंबर से 16 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया गया है। कॉलेज प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों को इस परीक्षा में शामिल होने की अपील की है ,आंतरिक परीक्षा प्री टेस्ट के अंक को आंतरिक मूल्यांकन वार्षिक परीक्षा के 10 अंकों में समाहित किया जावेगा, परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थी अंक से वंचित होने पर स्वयं जिम्मेदार होंगे ,परीक्षा संचालन खिलेश्वर साहू सहायक प्राध्यापक परीक्षा प्रभारी ,याद राम साहू प्रश्न पत्र प्रभारी वीक्षकीय कार्य हेतु विष्णु दास मानिकपुरी ,सुरेंद्र कुमार निषाद,के सिन्हा एवं निरुपमा चक्रधारी सहा प्रध्यापक आप को दायित्व दिया गया है। प्राचार्य डॉ एचएल साहू ने बताया कि महाविद्यालय में संचालित सभी विषयों के प्रश्न पत्र वार्षिक परीक्षा के तर्ज पर तैयार किया गया है। विद्यार्थी 3 घंटे तक परीक्षा समय का पालन करेंगे, परीक्षा समय 11 से 2 बजे तक निर्धारित है।विद्यार्थी प्रसन्नतापूर्वक परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है।




