छत्तीसगढ़
अतिक्रमणकारियों पर अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग – घनश्याम साहू
धमतरी – नगर पंचायत मगरलोड भैसमुंडी मगरलोड में सार्वजनिक जगहों पर हो रहे अतिक्रमण पर कार्यवाही की मांग भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री घनश्याम साहू ने कहा की सरपंच सदन के सामने, तहसील कार्यालय के सामने, टेलीफोन कार्यालय के सामने , गार्डन के पास , बीईओ कार्यालय के सामने सहित विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर कांग्रेसियों के इसारे पर अतिक्रमण किया गया है जिससे आने वाले समय में शासकीय भवनों के लिए जगह नही मिल पाएगी। घनश्याम साहू ने स्थानीय प्रशासन से मांग किया है की अतिशीघ्र अतिक्रमणकारियो पर बुलडोजर चलाने की मांग किया है।




