बलौदाबाजार से सिमगा मार्ग में चरमराई यातायात व्यवस्था

बलौदाबाजार( प्रखर )। बलौदाबाजार से सिमगा जाने वाले मार्ग में भारी वाहनों की बेतरतिब पार्किग ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है लगभग 40 से 50 गांव के लोग रोज इस मार्ग से बलौदाबाजार और सिमगा, सुहेला, हथबंद, तिल्दा नेवरा क्षेत्र के ग्रामीण इस इस मार्ग का उपयोग करते है किन्तु मेन रोड में ही भारी वाहनों द्वारा सड़क के दोनों ओर ट्रकों के चक्को केा रोड पर चढ़ा कर पार्क कर अपने निजी कार्य में लग जाते है। जिस कारण से रोज जाम की स्थिति निर्मित हो वही एक निजी सीमेंट संयंत्र में सिमेट बैग लोडिंग, तथा सिमेंट बनने के लिए कच्च माल लाने वाले भारी वाहने पुरे ढ़ाबाडिह र्माग में सड़क के दोनों ओर वाहने के चक्के को सड़क पर पार्क करने से र्माग में मनमानी पूर्वक पार्क कर रहे हैं जिस कारण से र्माग में सफर करने वाले राहगीर भयभीत है।
सड़क पर ही अवैध पार्किग से लोगो में दुर्घना का डर
रिसदा बायपास से लेकर ग्राम ढाबाडीह तक तीन किमी मार्ग मे भारी वाहन चालक अपनी मर्जी से जहां तहां गाड़ीयो को खड़ा कर रहे है। जिस कारण रोज रेाज जाम की स्थिति निर्मित हेा रही है। रिसदा बायपास में चैराहे में भारी वाहनों केेो ट्रक चालक मनमानी पूर्वक गाड़ियों को खड़ी कर रहे है जिस कारण से अन्य वाहन रोड क्रास करते वक्त नहीं दिख रहा है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने की स्थिति बनी रहती है। वही दूसरी ओर रिसदा से ढ़बाडीह र्मार्ग में भारी वाहने के चालक मनमानी पूर्वक सड़क केा ही पार्किग बना लिए है जिससे हर दस मिनट में जाम की स्थिति निर्मित हेा रही । वही यह को कोई नया मामला नहीं है। जिलेे में ट्राफ़िक जवानो की कमी के चलते यातायात विभाग परेशान है। फिर भी जिले में यातायात व्याव्स्था को दूरूस्त करने में दिन रात लगे है। वही इस मामले की ओर जिले के पुलिस कप्तान का ध्यान कई बार आकर्षित करने की कोशिश की गयी किन्तु उन्के द्वारा भी गंभीरता से नहीं लेने से इस मार्ग की की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
बलौदा बाजार से संवाददाता राजेश्वर गिरी



