केवि धमतरी में मनाया गया भारतीय भाषा दिवस
धमतरी — केंद्रीय विद्यालय संगठन के निर्देश और विद्यालय के प्राचार्य गिरीश बाबू कुस्तवार के कुशल निर्देशन में केवि धमतरी में 11 दिसंबर को भारतीय भाषा दिवस मनाया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य पी एल साहू एवं विशेष अतिथि वरिष्ठ शिक्षक डी आर साहू थे । कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध तमिल साहित्यकार सुब्रमण्यम भारती के छायाचित्र पर अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ | कक्षा आठवीं का छात्र हर्षवर्धन साहू ने विद्यालय को सुब्रमण्यम भारती जी का छायाचित्र भेंट किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम प्रभारी गोपी राम खोरवाल ने सुब्रमण्यम भारती का संक्षिप्त जीवन परिचय देते हुए कहा कि वे तमिल भाषा के अग्रणी साहित्यकार थे । उन्होंने बताया कि ‘भाषाएँ अनेक, भाव एक’ थीम पर 28 सितंबर से 11 दिसंबर तक 75 दिनों तक केवि धमतरी में भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम में मानवीय मूल्य, गणना एवं गणित, प्रतिभा का प्रदर्शन, मेरा विचार मेरा चिंतन, पठन और अभिव्यक्ति आदि विषयों पर भारत में बोली जाने वाली विभिन्न भाषाओं में नृत्य, संवाद, नाटक, गीत, गिनती, पहाड़ा तथा फलों, वस्तुओं, व्यंजनों, परिधानों, मसालों, त्योहारों, ऐतिहासिक स्थलों, सब्जियों आदि के नामों को बच्चों द्वारा बड़े ही रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया । श्री मनोज कुमार कोसरिया ने सुमधुर देश भक्ति कविता की प्रस्तुति दी । सूर्यकांत ध्रुव ने छत्तीसगढ़ी भाषा में चिन्नास्वामी सुब्रमण्यम भारती का जीवन परिचय पर भाषण देते हुए कहा कि वे ‘महाकवि भारती’ के नाम से विख्यात है । श्रेया साहू एवं समूह द्वारा संथाली और रिया मिशेल मैथ्यू तथा प्रिया बाला साहू द्वारा पंजाबी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई । सुरेश देवांगन ने बताया कि प्रसिद्ध तमिल कवि और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महाकवि चिन्नास्वामी सुब्रमण्यम भारती के जन्मदिन 11 दिसंबर को भारतीय भाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी एल साहू ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 स्कूल में भाषा शिक्षा पर विचार-विमर्श करते हुए शिक्षा और स्कूली शिक्षा के बुनियादी उद्देश्यों को साकार करने के मार्ग के रूप में बहुभाषावाद को पहचानने और बढ़ावा देने की आवश्यकता पर ज़ोर देती है । उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए गोपी राम खोरवाल को बधाई देते हुए बच्चों को भाषाई एकता को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ शिक्षक डी आर साहू ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए इन 75 दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों एवं शिक्षकों को बधाई एवं धन्यवाद दिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगेश नेताम, रीमन देवांगन, हरेंद्र साहू, संजय कोसरिया, योगिता, कविता सहित समस्त स्टाफ का सहयोग रहा ।
