छत्तीसगढ़
साहू समाज के सभी विधायकों का 24 को सम्मान
धमतरी – जिला साहू संघ,समस्त तहसील, परिक्षेत्र एवं ग्रामीण साहू समाज द्वारा 24 दिसंबर रविवार को युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है।जिसमें राज्य में साहू समाज से चुने हुए सभी विधायकों का सम्मान किया जाएगा। जिसमें अरुण साव उपमुख्यमंत्री, ओंकार साहू धमतरी, मोतीलाल साहू रायपुर ग्रामीण, इंद्र कुमार साहू अभनपुर, रोहित साहू राजिम, दलेश्वर साहू डोंगरगांव, भोलाराम साहू खुज्जी, ईश्वर साहू साजा, दीपेश साहू बेमेतरा, बालेश्वर साहू जैजेपुर, संदीप साहू कसडोल और इंद्र साव विधायक भाटापारा शामिल है। विधायकों को आमंत्रण के लिए जिला साहू संघ अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, महामंत्री यशवंत साहू, लीलाराम साहू सहित अन्य पदाधिकारी पहुंच रहे हैं।
