विजडम एकेडमी धमतरी में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया
धमतरी — अत्यंत हर्ष का विषय है कि विजडम एकेडमी धमतरी में राष्ट्रीय खेल दिवस को समर्पित एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन २० दिसंबर २०२३ से २२ दिसंबर २०२३ तक किया जा रहा है, प्रथम दिवस संस्था के डायरेक्टर विशेष लखोटिया उपस्थित रहे, सरस्वती माता के पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा राष्ट्र गान गाकर तिरंगे को सलामी देने के पश्चात् संस्था के प्राचार्य द्वारा बच्चो को खेल भावना से खेलने के लिए शपथ दिलाया, खेल के अगले क्रम में मार्च पास्ट, गणेश वंदना, स्वागत डांस, जुम्बा डांस, योगाभ्यास डांस, पी.टी., राष्ट्रीय खिलाडियों का अभिनय, डम्बल पी.टी, फ्रॉग रेस, बलून रेस, २० मीटर दौड़ आदि का आयोजन किया गया । संस्था के प्राचार्य श्रीमती उषा गुप्ता ने स्पोर्ट्स डे के बारे में बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने का सफर 29 अगस्त साल 2012 से शुरू हुआ था। जब इस तारीख को खिलाड़ियों को समर्पित करने का फैसला लिया गया । 29 अगस्त की तारीख इसलिए चुनी गई क्योंकि इस दिन महान हॉकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था। बता दें कि प्रयागराज में जन्में मेजर ध्यानचंद को इस खेल में महारत हासिल थी। हर वर्ष 29 अगस्त को पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. हॉकी के जादूगर के नाम से विख्यात मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को हुआ था और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को राष्ट्रीय खेल दिवस घोषित किया गया है, नेशनल स्पॉट्स डे मनाने का उदेश्य देश के लोगों को खेल व खिलाड़ियों के योगदान के महत्व से परिचित कराना और खेलों को बढ़ावा देना है। खेल न सिर्फ लोगों को फिजिकली फिट रखती है बल्कि देश में एकता और भाईचारे को बढ़ावा भी देती है. हम अपने स्कूल में खेल दिवस का आयोजन कर बच्चो को खेल का महत्व व खेल के प्रति प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे है।
