तकनीकी
X : ट्विटर हुआ डाउन, वेबसाइट और ऐप इस्तेमाल करने में हो रही समस्या

अगर आप माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर यानी एक्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। हो सकता है कि इस समय आप ट्विटर को इस्तेमाल न कर पा रहे हो, ऐसा इसलिए हो रहा है कि ट्विटर इस समय डाउन हो गया है। ट्विटर डाउन होने से दुनियाभर में कई यूजर्स को ऐप और वेबसाइट इस्तेमाल करने में दिक्कतें हो रही हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के आउटेज ट्रैक करने वाली डाउनडिटेक्टर ने बताया कि आज 21 दिसंबर को दुनिया भर के अलग अलग हिस्से से करीब सात हजार से अधिक यूजर्स ने ट्विटर डाउन होने को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह 10:54 बजे से ट्विटर में समस्या आ रही थी। सैकड़ों यूजर्स अभी भी माइक्रोब्लागिंग प्लेटफॉर्म में ग्लोबल आउटेज की समस्या का सामना कर रहे हैं।