छत्तीसगढ़
आदिवासी आश्रम की छात्राओं के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर पीटा, हैवान हेडमास्टर निलंबित, दर्ज होगी एफआईआर !

प्रखर कोरबा । कोरबा में आदिवासी आश्रम की छात्राओं के साथ स्कूल के हेडमास्टर द्वारा अश्लील हरकत कर हैवानियत करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि पांचवी क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ पहले तो स्कूल के हेड मास्टर ने बेड टच करते हुए उनके साथ गलत काम करने का प्रयास किया गया। छात्राओं ने जब इसका विरोध किया, तो शिक्षक ने छात्रा की पिटाई कर दी। पीड़ित छात्राओं ने आश्रम अधीक्षिका को इस बात की जानकारी दी, तब जाकर इस घटना का खुलासा हुआ। जांच में शिकायत सही पाये जाने पर डीईओ ने दोषी प्रधान पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं सहायक आयुक्त ने इस मामले में दोषी प्रधान पाठक के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।