25 दिसंबर को सुशासन दिवस निगम में मनाया जाएगा धूमधाम से, अटल संध्या में कवि सम्मेलन का भी होगा आयोजन, विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धाएं भी होगी
धमतरी — 25 दिसंबर 2023 को नगर निगम कार्यालय में सुशासन दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जिसमें जनप्रतिनिधि, आम नागरिक एवं पत्रकार गण तथा शहर के प्रबुद्ध जन मौजूद रहेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम कार्यालय में विविध आयोजन भी होंगे। निगम आयुक्त विनय कुमार तथा उपायुक्त पीसी सार्वा ने कार्यक्रम को लेकर विस्तृत रूपरेखा तैयार कर आवश्यक कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश निगम के अधिकारी/कर्मचारियों को दिए हैं, इसके लिए बैठके भी हुई है। 25 दिसंबर को आयोजन की बात करें तो प्रातः 10:00 बजे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा इसके लिए कोई भी प्रतिभागी भाग ले सकता है। प्रतिभागी को रंगोली अपने साथ लाना होगा। स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की थीम पर रंगोली तैयार की जाएगी। समय 11:00 बजे निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा इसमें भी वाजपेयी जी के जीवन पर आधारित निबंध का लेखन करना होगा। विजेताओं को पुरस्कार के साथ सम्मानित भी किया जाएगा। आयोजन में भाग लेने के लिए 25 दिसंबर को 10:00 बजे ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके लिए आम नागरिकों से भी शामिल होने की अपील निगम द्वारा की जाती है। समय 12:00 बजे माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन होगा तत्पश्चात अटल विचार संगोष्ठी का आयोजन होगा। इसके बाद सीधे अटल संध्या का कार्यक्रम सायं 5:00 बजे से निगम में प्रारंभ होगा। 5:00 बजे अटल जी की जीवन पर आधारित प्रदर्शनी दिखाई जाएगी। अटल जी की कविता का पठन कवि करेंगे इसके बाद कवि सम्मेलन होगा और विजेताओं को इसके बाद सम्मानित भी किया जाएगा।
