पुलिस ने बस स्टैंड पर दो तस्करों को दबोचा, पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस के साथ गांजा किया बरामद

रायगढ़। जिले में नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, बीती रात कोतवाली थाना पुलिस ने केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से 2 शातिर तस्करों को एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और करीब 5 किलों गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी मजदूरी के काम की आड़ में गांजा तस्करी का काम कर रहे थे. इन बदमाशों में से एक खरसिया में हुई एक लूट की वारदात में भी शामिल था।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार 13 जनवरी को कोतवाली थाना पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि, तुरीपारा दर्राडीपा में रहने वाला ओमप्रकाश जांगड़े और उसके साथी गोविंद भट्ट की गतिविधियां संदिग्ध है, मुखबिर ने दोनों पर गांजा तस्करी का संदेह व्यक्त किया. जिसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने दोनों की निगरानी के लिए टीम को निर्देश दिया. टीम द्वारा दोनों संदेहियों की रेकी के दौरान देखा कि शनिवार की शाम करीब 6 बजे प्लास्टिक की बोरी में रखी कुछ संदिग्ध वस्तुओं के साथ दोनों बस स्टैंड पर खड़े है. जिसके बाद टीम ने केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय की सभी एंट्रेंस पर घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा।