छत्तीसगढ़

27 साल बाद फिर मिले स्कूल के पुराने छात्र,जवाहर नवोदय विद्यालय माना कैंप में हुआ एल्यूमिनी मीट का आयोजन

धमतरी – जवाहर नवोदय विद्यालय माना कैंप में 14 जनवरी रविवार को स्कूल के पुराने छात्र छात्राओं के लिए एल्यूमिनी मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दूर दराज से पहुंचे छात्र छात्राओं ने अपने अनुभव बांटे। स्कूल में अध्ययनरत छात्रों को मेहनत करके आगे बढ़ाने मार्गदर्शन दिया। इस दौरान स्कूल में विविध सांस्कृतिक आयोजन हुए।

जवाहर नवोदय विद्यालय माना कैंप में स्कूल से पढ़कर निकले हुए छात्र छात्राओं के लिए स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। सुबह से लेकर शाम तक स्कूल में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस दौरान यहां पहुंचे छात्र छात्राओं का परिचय भी हुआ। यहां से पढ़कर निकले हुए छात्र छात्राएं वर्तमान में विभिन्न प्रशासनिक, निजी संस्थानों सहित अन्य क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वरिष्ठ छात्रों ने स्कूल में बिताए हुए अपने दिनों के अनुभव को भी साझा किया। सभी वरिष्ठ छात्रों ने कहा कि स्कूल में बिताया हुआ पल कभी वापस नहीं लौटता। यह हमेशा हमारे जीवन के साथ रहता है, इसलिए इस समय को खुलकर जिएं। मधुर स्मृतियों को सहेजते रहें। सभी पूर्व छात्र छात्राओं ने यहां पर अपने अनुभव बांटे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी छात्र छात्राएं भविष्य में फिर से एक बार पुनः मिलाने का सपना संजोए अपने गंतव्य की ओर लौट गए।

इस अवसर पर हर्षल वंजारी, विनय मंडावी, लेखराम पटेल, योगेश्वर कुमार वर्मा, मोहनलाल साहू, प्रकाश जांगड़े, पवन तिवारी, अश्विनी देवांगन, राकेश साहू, चंद्रशेखर देवांगन, प्रदीप चंदेल, हेमंत पिंपलकर, आशु साहू, मुक्ता साहू, संध्या अग्रवाल, माधुरी वर्मा, नमिता सहित काफी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button