हमारी ही मुट्ठी में आकाश सारा – थीम के साथ दुर्गूकोंदूल में नवोदय कार्यशाला
हिमाचल प्रदेश तथा नारायणपुर के उत्कृष्ट शिक्षक एवं भानुप्रतापपुर के SDM एवं BEO व तथा कांकेर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने ऑनलाइन जुड़कर दी शुभकामनाएँ।
धमतरी — हथेली पे रेखाएँ हैँ सब अधूरी, किसने लिखी है नही जानना है ! सुलझाने उनको न आएगा कोई, समझना है इनको ये अपना करम है ! जो भी साथ आए उन्हें साथ ले ले, अगर न कोई साथ दे तो अकेले ! नवनिर्माण की कल्पना लिए छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर जिला कांकेर के सुदूर वनाच्छादित विकासखंड दुर्गूकोंदूल में 4 दिवसीय नवोदय विशेष अभ्यास कार्यशाला आरम्भ हुआ |
हमारे सृजनात्मक सफ़र में बच्चों का बेहतर शैक्षिक वातावरण निर्माण ही मुख्य ध्येय-बीईओ एसपी कोसरे
सुविधाओं और परिस्थितियों से परे सुदूर घनघोर जंगलों के बीच निवासरत गाँवों के 54 बच्चों और उनके पालकों के उमंग भरे चेहरों के संग दुर्गूकोंदुल विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिवप्रसाद कोसरे के सरल ऊर्जावान नेतृत्व, नवसृजन के नन्हे सिपाही शिक्षक ईश्वरी कुमार सिन्हा के समन्वित मार्गदर्शन और व्याख्याता संजय वस्त्रकार के तकनीकी संयोजन में विकासखंड के समर्पित उत्साही शिक्षक समूह राजकुमार चंद्राकर, उत्तरा वस्त्रकार, लिजेंद्र गोयल नरेश सोनकर सहभागी हैँ | इस अति महत्वपूर्ण कार्यशाला में शिक्षा विभाग से एबीओ अंजली मंडावी, बीआरसीसी लतीफ़ सोम सहित समस्त सहयोगी कार्यालयीन सदस्यों की भूमिका सराहनीय है | बीईओ एसपी कोसरे ने इस कार्यशाला के संयोजन में सबकी सहभागिता के लिए साधुवाद देते हुए बताया कि हम इस राष्ट्र निर्माण की सृजनात्मक सफर में इन नौनिहाल बच्चों को एक बेहतर सीखने योग्य वातावरण प्रदान करने का एक छोटा-सा प्रयास कर रहे हैं |
चंद्रयान-3 एवं अंतर्राष्ट्रीय पैरा तीरंदाज अर्जुन अवार्डी शीतल हैं नवोदय प्रेरणा
चन्द्रमा की दक्षिणी सतह पर हमारे गौरवशाली देश की चंद्रयान-3 का पदार्पण तथा 9 जनवरी 2024 को राष्ट्रपति मान.श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से अर्जुन पुरस्कार 2023 तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आशीर्वाद प्राप्त एकमात्र भारतीय अंतरराष्ट्रीय पैरा-तीरंदाजी चैंपियन जम्मू कश्मीर की शीतल देवी की अति विशिष्ट घटनाओं को शिक्षक ईश्वरी कुमार सिन्हा ने समस्त बच्चों व शिक्षकों के संग जोड़ते हुए आने वाले जीवन सफ़र में हर परिस्थिति में दृढ़ता के साथ आगे बढ़ते रहने का सन्देश दिया |
सुबह के ठिठुरन भरे माहौल में विकासखंड के 9 जोन में 411 बच्चों को दी थी प्रारंभिक प्रशिक्षण
विदित हो कि दुर्गूकोंदुल विकासखंड के 9 जोन में निहित 27 संकुलों के 175 विद्यालयों के 411 विद्यार्थियों को नवोदय परीक्षा की तैयारी के लिए 9 दिनों में सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे विशेष अभ्यास कार्यशाला में जोड़ा गया था | अब विकासखंड स्तर पर आयोजित 4 दिवसीय विशेष अभ्यास सत्र में प्रथम दिवस 46 एवं दूसरे दिन 54 विद्यार्थियों को पुनः मानसिक योग्यता के 40 प्रश्नों का परीक्षा पूर्व आकलन करते हुए भाषाई अपठित गद्यांश का अभ्यास कराया गया | बच्चों ने पूरी सक्रियता एवं निर्भीकता के साथ पूरे दिन भर की गतिविधि में सहभागिता निभाई | यूट्यूब के माध्यम से इस कार्यशाला का सीधा प्रसारण कर अपने अन्यंत्र जिलों, राज्य व देश के अधिकाधिक बच्चों, शिक्षकों व पालकों को भी प्रेरित करने का पहल किया जा रहा है |
सफल एवं अनुभवी हस्तियों ने ऑनलाइन जुड़कर बच्चों को किया प्रेरित
हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रीय पुरस्कृत शिक्षक सुनील धीमान, नारायणपुर के राज्य शिक्षक पुरस्कृत देवेन्द्र देवांगन, भानुप्रतापपुर की एसडीएम आस्था राजपूत एवं बीईओ सदेसिंह कोमरे ने प्रथम दिवस तथा दूसरे दिन कांकेर जिले में करप स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन ने इस कार्यशाला में ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अधिकारियों को बेहतर पहल के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की | इनके साथ ही समस्त विद्यार्थियों को सीधे नवोदय विद्यालय के परिसर को ऑनलाइन ही अवलोकन कराया गया |
