छत्तीसगढ़

भाजयुमो एवं भाजपा के नेता बेरोजगारी भत्ता को लेकर घड़ियाली आंसू न रोए — गौतम वाधवानी

धमतरी — एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी ने बताया की विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपना कर भाजपा और भाजपा की युवा विंग भाजुयमो बेरोजगारों के लिए घड़ियाली आंसु रो रही हे। पूर्व वर्ती सरकार जब रमन सिंह की थी तो उस समय वर्ष 2012-13में प्रतिमाह 1000 बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया वो भी गरीबी रेखा कार्ड में आने वाले यूवाओ को 2वर्ष से भी कम समय तक दिए गए। लबरी सरकार की पहचान कराती है वर्ष 2017 आते तक सरकार ने भत्ता ही देना बंद कर दिया, अब जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने गरीबी रेखा कार्ड का प्रतिबंध हटाते हुए सभी योग्य यूवाओ को उनकी 2500का प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दे रही हे तो भाजयुमो और भाजपाई घड़ियाली आंसू रो कर यूवाओ की महत्ती योजना के ऊपर राजनीति कर रही हे में भाजपा या भाजयुमो से कहना चाहता हु अगर वाकई में आप यूवाओ के हितेशी हे तो सांसदो के कार्यालय का घेराव करे और मोदी सरकार द्वारा चुनाव में किए गए वादे 2करोड़ रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग करे और बेरोजगार पंजीकृत यूवाओ के लिए केंद्र पर बैठी मोदी सरकार से बेरोजगारी भत्ते की मांग करे। जिससे हमारे युवा भाईयो को राज्य एवं केन्द्र सरकार दोनो से बेरोजगारी भत्ता मिले और बेरोजगार युवाओं को इसका लाभ मिल सके जबरन किसी सरकार का विरोध करने से पहले अपनी पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा अच्छे से कर लेवे हमारे मुख्या भूपेश बघेल जी ने यूवाओ के लिए नई नई योजनाएं जो लाई हे उससे युवा खुश है राजीव युवा मितान योजना बेरोजगारी भत्ता योजना वर्तमान में 58प्रतिशत के हिसाब से नई भर्तियां इससे छत्तीसगढ़ के युवा खुश है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button