छत्तीसगढ़
विप्र विद्वत परिषद धमतरी के द्वारा 21 मई को उपनयन संस्कार
धमतरी — विप्र विद्वत परिषद धमतरी का विगत दिनों विप्र परिषद भवन में बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें परिषद् ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि 21 मई को विप्र विद्वत परिषद धमतरी के तत्वाधान में ब्राह्मण बटुकों का उपनयन संस्कार किया जायेगा ।जिसका पंजीयन एंव सहीयोग राशि 21 सौ रूपये रखा गया जिस ब्राह्मण बच्चे का उपनयन संस्कार कराना हो वह गणेश मंदिर मठ मंदिर चौक धमतरी से सम्पर्क कर सकते हैं ।यह कार्यक्रम विप्र विद्वत परिषद भवन धमतरी में सम्पन होगा उपरोक्त जानकारी परिषद के मिडिया प्रभारी पंडित राजकुमार तिवारी ने दी।
