छत्तीसगढ़
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चर्रा में 10मई 2023 को लॉटरी के माध्यम से छात्र छात्राओं का चयन प्रवेश के लिए
धमतरी — स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चर्रा में कक्षा पहली से बारहवीं तक रिक्त सीटों के लिए प्रवेश चयन समिति ,जनप्रतिनिधि, व पालको की उपस्थिति में दिनांक 10मई 2023 को लॉटरी के माध्यम से छात्र छात्राओं का चयन प्रवेश के लिए किया जाएगा। चयन सूची से 11मई से 15मई के मध्य विद्यार्थियों को सभी दस्तावेजो की जांच के पश्चात प्रवेश दिया जाएगा।ऐसे विद्यार्थी जो कोविड- 19 में अपने माता, पिता खोए है। वह बच्चे या पालक मृत्यु प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज लॉटरी तिथि से पहले स्कूल में जमा कर देंगे ताकि ऐसे बच्चों को महतारी दुलार योजना के तहत प्राथमिकता से प्रवेश दिया जा सके। यह सूचना शाला के प्राचार्य श्रीमती छाया सिंह ठाकुर ने दी है
