छत्तीसगढ़

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी द्वारा भारतीय नववर्ष के उपलक्ष में राष्ट्रहित और हिंदू हित के ध्यान में रखते हुए सब प्रतिशत मतदान का आवाहन करते हुए भव्य भगवा रैली निकाली

धमतरी – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी लगातार हिंदू समाज की सेवा में अग्रसर रहा है , हिंदू संस्कृति सभ्यता और संस्कारों को सुरक्षित और प्रसारित करने के लिए लगातार विभिन्न गतिविधियां करता रहता है, जिससे समाज में एक सकारात्मक भाव और प्रेरणा उत्पन्न होती है ,विश्व हिंदू परिषद के इन्हीं कार्यों से प्रेरित होकर जिले भर के युवक एवं मातृ शक्तियों विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साथ सक्रियता के साथ से जुड़ रहे है,आज विक्रम संवत 2081 भारतीय नववर्ष के उपलक्ष में पूरे भारत भर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम किया जा रहे हैं ,इसी धार्मिक कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद धमतरी द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया,आयोजन हमारे कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी मोहन साहू के मार्गदर्शन में विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण से झंडा दिखाकर रवाना किया गया ,रैली आगे बढ़ते हुए जिला सह संयोजक डाकेश्वर् साहू के द्वारा शहर वासियों को भारतीय नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दी गई साथ ही चौक चौराहो पर रैली को विश्राम देते हुए प्रिंस जैन द्वारा राष्ट्रहित में और धर्म हित में शपथ प्रतिशत मतदान करने का अवाहन किया गया, आगे यह यात्रा घड़ी चौक पर पहुंची जहां पर जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया और इस यात्रा को घड़ी चौक से रतना बांधा चौक की तरफ बढ़ाया गया जहां पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष शिवाजी महाराज की वीरता और हिंदवी स्वराज के विषय में जानकारी दी गई तथा विज्यंत् राव के द्वारा छत्रपति शिवाजी के सम्मान में जय घोष लगाया गया और इस यात्रा को आगे अंबेडकर चौक की तरफ बढ़ाया गया अंबेडकर चौक से मुड़कर यह यात्रा वापस शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक पर पहुंची जहां पर नगर संयोजक चित्रेश साहू द्वारा श्री राम जी के जय घोष पर सभी बजरंगियों में उत्साह का संचार किया गया,जय श्री राम के नारे के साथ रैली बस स्टैंड होते हुए दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में पहुंचे मंदिर प्रांगण में सभी बजरंगी सैकड़ो की संख्या में एकत्रित हुए और सबने मिलकर राम धुन में गीत बजाकर उत्साहित होकर डांस किया कार्यक्रम को समापन की ओर बढ़ते हुए जिला मंत्री रामचंद्र देवांगन द्वारा सभी बजरंगी को एकजुट होने का अवाहन किया गया और माता दुर्गा की मंदिर में पूजा करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम जिला कार्य अध्यक्ष दीपक ठाकुर द्वारा सभी बजरंगी को सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई तथा युवाओं से अवाहन किया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने और भारत को सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न शक्तिशाली ,समृद्ध,लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए, लोकतंत्र के इस महापर्व में 26 अप्रैल को शत् प्रतिसत् मतदान करने का आग्रह किया गया।साथ ही कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई कार्यक्रम समापन के बाद सभी बजरंगियों के चाय नाश्ता की व्यवस्था की गई ।कार्यक्रम के संबंध में जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी हिंदू समाज की सेवा के लिए सदैव अग्रणी रहा है। यह बाइक रैली नहीं है बल्कि यहां भारतीय समाज के उत्साह का प्रतीक है जो की नव वर्ष के संबंध में निकल गई है सभी नगर और शहर वासियों को जिला अध्यक्ष द्वारा भारतीय नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ।

जिला कार्य अध्यक्ष दीपक ठाकुर द्वारा बताया गया कि भारतीय नववर्ष भारतीय संस्कृति का प्रतीक है जो की प्रकृति के साथ शुरुआत होती है।आज के दिन प्रकृति अपना नया श्रृंगार करती है ,भगवान ब्रह्मा ने आज ही के दिन सृष्टि की रचना की थी ,अतः समस्त भारतीयों को और सनातन के मानने वालों को आज के दिन पूरे उत्साह और उमंग के साथ अपने सांस्कृतिक नव वर्ष को बनना चाहिए ।

जिला मंत्री रामचंद्र देवांगन ने कहा कि आज का दिन समस्त सनातनियों के लिए गर्व का दिन है क्योंकि आज के दिन ही भगवान राम का राज्याभिषेक किया गया तथा आज के दिन ही सम्राट विक्रमादित्य द्वारा राज्य की स्थापना की गई जिससे भारतीय पंचांग की शुरुआत हुई जिसे विक्रम संवत का नाम दिया गया आज को दुनिया में अंग्रेजी कलेंडर के मुताबिक 2024 वर्ष लेकिन भारती पहचान के अनुसार 2081वां वर्ष हैं,अंग्रेज लोगों ने अपना कैलेंडर भारत पर थोपा गए लेकिन फिर भी कभी भारतीयों के बराबरी नहीं कर पाए इसलिए समस्त सनातानियों के लिए आज का दिन गर्व का दिन है।

जिला सहसंयोजक प्रिंस जैन ने लोकतंत्र के महापर्व पर शत प्रतिशत मतदान का आवाहन किया संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य की स्थापना के लिए लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर राष्ट्रहित और धर्म हित में शत प्रतिशत मतदान करने और अपने नागरिक दायित्व का हिंदू हित एवं राष्ट्रहित में निर्वहन कर जागरूक नागरिक बनने का समाज से आग्रह किया|

जिला सह संयोजक डाकेश्वर साहू ने भारतीय नववर्ष की सभी भारतीयों को बधाई दिया और जिले में मतांतरण करने वाले ईसाई मिशनरियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति सभ्यता दुनिया की सबसे पुरानी और वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित संस्कृति हैं लेकिन लालच प्रलोभन और अंधविश्वास फैलाकर मतांतरण करने की साज़िश चल रही है जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

बाइक रैली के आयोजन को सफल बनाने समाज सेवी मोहन साहू के मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, जिला कार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर,जिला मंत्री रामचंद्र देवांगन, जिला सह संयोजक प्रिंस जैन, डाकेश्वर साहू ,रवि साहू, छत्रपाल साहू, दीपक सोनी , गुहान दास मानिकपुरी, दिलीप साहू , घनेंद्र साहू, नेमचंद साहू , रजनीकांत देवांगन, करण सेन योगेंद्र साहू , चित्रेश साहू,इंद्र कुमार निखिल,गणेश सिन्हा अजय साहू ,सनत साहू , राहुल मेश्राम, पीयूष पारख, कैलाश बकतानी , देवेन्द्र ध्रुवंशी , महेंद्र ध्रुवंशी, आयुष पात्रे केसर साहू, डिकेश साहू, एकनाथ साहू , पुलकित साहू, घनानंद निषाद, बिट्टू गवलानी, मानव यादव, तोषण सिन्हा, तुषार साहू,कुशल पारख ,अभिषेक जैन,प्रतीक सुंदरानी,सत्यम सिन्हा, गौरव गोयल के साथ सभी जिला, खण्ड, प्रखण्ड एवम् ग्रामीण पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button