छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर के यातायात की समस्या एवं यातायात व्यवस्था के लिए सुझाव के संबंध में व्यापारी संघ की गई बैठक

रात्रि 11:00 बजे तक दुकान बंद करने एवं दुकान के बाहर सामान ना फैलाने,वाहनों को व्यवस्थित कराने दिया गया निर्देश

पुलिस अधीक्षक महोदय आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात शमणिशंकर चन्द्रा द्वारा शहर के यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापारी संघ की बैठक आयोजित की गई थी।

बैठक के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात के द्वारा एजेंडा बिन्दु में चर्चा करते हुए बताया गया कि अपने दुकान के सामानों व विज्ञापन बोर्ड को मार्ग पर/मार्ग किनारे ना रखें,दुकान में आने वाले ग्राहकों के वाहनों को निर्धारित पार्किंग (सफेद पटटी के अंदर) में ही रखवायें, दुकान के सामने मार्ग में अव्यवस्थित ना रखवायें, दुकान के सामानों का लोडिंग-अनलोडिंग रात्रि 10:00 बजे से सुबह 09:00 बजे तक ही करें।

रात्रि 11:00 बजे के बाद दुकानों को बंद करें, देर रात्रि तक दुकान अनावश्यक रूप से खोल कर ना रखें, बड़ी वाहनों एवं भारी वाहनों जैसे रेत, गिट्टी,अन्य खनिज सामग्री लेकर चलने वाले वाहन का संचालन रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 08:00 बजे तक करें।

बंद दुकान के सामने ठेला या अन्य दुकान लगाने ना देवें, बड़ी दुकानों के संचालक अपने ग्राहकों के वाहनों को पार्किंग कराने प्राईवेट गार्ड या कर्मचारी रखवायें, दुकान के बाहर हाई फ्रीक्वेंसी नाईट विजन, सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगवायें, दुकान में कार्य करने वाले कर्मचारियों का पुलिस से सत्यापन कर चरित्र प्रमाण पत्र लें।

अपने कर्मचारी एवं खुद के वाहन को पार्किंग एवं व्यवस्थित रखवायें, त्यौहारी सीजन में दुकान के बाहर टेंट, पंडाल लगाकर व्यवसाय ना करें, लगाने के पूर्व नगर निगम से अनुमति प्राप्त कर ही लगायें, आदि बताया गया।

व्यापारी संघ द्वारा यातायात व्यवस्था को लेकर सुझाव दिये है, कि मार्ग में ठेला, पसरा लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यवसायी पर कार्यवाही की जावे, सदर मार्ग में पूर्व में बने पार्किंग जैसे गुरुद्वारा गली पार्किंग, गोल बाजार सराय पार्किंग, घडी चौक के पीछे बाईक पार्किंग व्यवस्थित किया जावे।

सिहावा चौक, बस स्टैण्ड से लेकर फॉरेस्ट रेस्ट हाउस तक रोड किनारे लगने वाले दुकानों पर कार्यवाही, सिहावा चौक से शांति कालोनी चौक तक अनावश्यक खड़े वाहनों पर कार्यवाही, तेजगति से चलने वाले वाहनों पर कार्यावाही, शहर में निर्माणधीन नालियों के मलबे को मार्ग से हटवाने, रात्रि 12:00 बजे के बाद छोटे व्यापारी, जैसे गुपचुप, चाट, आईस्क्रीम, मोमोस, चाय, पान ठेला आदि पर कार्यवाही, रेत परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग के साथ ही सदर मार्ग में रोड मार्किंग करने सुझाव दिया गया।

जिसे उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा संबधित विभाग एवं पुलिस विभाग से संबंधित सुझावों को त्वरित कार्यवाही करने आश्वासन दिया गया।
यातायात पुलिस समस्त व्यापारियों से अपील की जाती है, कि यातायात नियमों का पालन कर शहर में व्यवस्थित यातायात संचालन हेतु यातायात पुलिस का सहयोग करें।

उक्त बैठक में व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेश जसुजा सदस्य अर्जुन दासवानी,  नितिन आहूजा,दीपक मंगलानी रवि भुंजवानी, मनोज माखीजा, राजेन्द्र राखेजा एवं यातायात स्टॉफ उपस्थित रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button