नीट पेपर लीक मामला : संसद के दोनो सदनों में काफी हंगामा, लोकसभा सोमवार तक स्थगित

नीट पेपर लीक मामला : संसद के दोनो सदनों में काफी हंगामा, लोकसभा सोमवार तक स्थगित
नई दिल्ली। नीट पेपर लीक मामले पर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष पेपर लीक मामले पर आज ही चर्चा कराने की मांग पर अड़ा रहा। इंडिया ब्लाक के सांसद आज दोनों सदनों में पेपरलीक पर चर्चा की मांग कर सकते हैं।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सरकार की ओर से राज्यसभा में चर्चा करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि दरिया का सारा नशा उतरता चला गया, वो मुझको डुबाता रहा और मैं उभरता चला गया और ये 44, 52, 99 अरे मंज़िल समझ के बैठ गए जिसपर चंद लोग… मैं ऐसे कितने ही रास्तों से गुज़रता चला गया..”-
NEET पेपर लीक मामले पर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है। विपक्ष के हंगामे पर राज्यसभा में बोले पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कहा कि NEET धांधली की CBI जांच कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में एनईईटी का मुद्दा उठाया और विपक्षी सांसदों के साथ मांग की कि इस मामले पर चर्चा की जाए। स्पीकर ओम बिरला ने जोर देकर कहा कि पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम विपक्ष और सरकार की ओर से भारत के छात्रों को एक संयुक्त संदेश देना चाहते थे कि हम इसे एक महत्वपूर्ण मुद्दा मानते हैं। इसलिए, हमने सोचा कि छात्रों का सम्मान करने के लिए हम आज एनईईटी पर चर्चा करेंगे।