इतवारी बाजार मे देर रात चाकू बाजी की घटना एक युवक की मौत


धमतरी (प्रखर) एक बार फिर शहर के इतवारी बाजार मे चाकूबाजी की घटना घटित हुई हैं। पुलिस के दावों के अनुसार यहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहती है। लेकिन इसके बावजूद यहां चाकूबाजी की घटनाएं अचानक से बढ़ती ही जा रही हैं। बढ़ती वरदात के पीछे नशा सबसे बड़ा कारण हैं। पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद जिले के किसी ना किसी कोने में ऐसी घटनाएं हो रही हैं।और लोगों की मौत हो रही है।
इस क्रम में इतवारी बाजार के पास बीती रात्रि ऐसी ही एक घटना घटित हुई है। एक नाबालिक युवक ने कोष्ठापारा शंकर नगर निवासी रोशन पटेल कों चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया हैं। घायल युवक कों रक्तदान सेवा समिति के सदस्य शिव प्रधान व मौके पर उपस्थित अन्य लोगों द्वारा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया हैं। जहाँ इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई हैं। सूत्रों के हवाले की खबर के मुताबिक आरोपी नाबालिग युवक कों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।