रुद्री घाट में महानदी की आरती में शामिल हुए सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष प्रीतेश गाँधी
प्रभु राम वन पथ गमन में स्थित रुद्रेश्वर महादेव हमारी आस्था व श्रद्धा का केंद्र बिंदु है -: प्रीतेश गांधी

धमतरी(प्रखर) सावन माह के पहले सोमवार को रिमझिम बारिश के साथ ही बोल बम के गुंजायमान जयकारे के साथ भगवान भोलेनाथ की भक्ति और उपासना आरम्भ हो गयी। जहां रुद्रेश्वर महादेव में सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए लम्बी कतार लगी रही,वहीं बोल बम कांवरिया संघ द्वारा आयोजित महानदी की महाआरती प्रात: 6:30 बजे पं.हरिशरण वैष्णव महाराज जी द्वारा कर क्षेत्र के सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई। जिसमें सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा छत्तीसगढ़ प्रीतेश गांधी और नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा भी शामिल होकर सभी को क्षेत्र के इस आध्यात्मिक एवं धार्मिक आयोजन के लिए बधाई देते हुए भगवान शंकर के प्रति उमडे भक्ति भाव के इस भव्य आयोजन में अपनी सहभागिता प्रदान की। इस अवसर पर श्री प्रीतेश गांधी ने महानदी की महाआरती कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की एवं रुद्रेश्वर महादेव की पूजा की । प्रीतेश गांधी ने कहा कि धर्म की नगरी धमतरी प्रभु श्री राम वन गमन पथ होने के कारण महत्वपूर्ण हो जाती है। रुद्रेश्वर महादेव में वनवास काल में भगवान राम के चरण पड़े थे जिसकी पूजा अर्चना किया जाना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित जनों में बोल बम कांवरिया संघ के कृष्ण कुमार गुप्ता , गोपाल वाधवानी, दुष्यंत, धनीराम, शत्रुघ्न पांडे, होरीलाल साहू, राकेश सेन, हरेंद्र साहू, मोतीलाल साहू, बिथिका विश्वास, डीपी सोनी सहित अनेक शिव भक्त उपस्थित थे