छत्तीसगढ़

सभापति सुनील निर्मलकर ने किया अपने इष्ट मित्रों के साथ ध्वजारोहण

नगरी (प्रखर) नगर पंचायत नगरी के सभापति सुनील निर्मलकर उन युवा नेताओं में गिने जाते हैं, जिन्होंने महज अल्प आयु में ही राजनीति में एक अच्छा मुकाम हासिल किया है, और पहले बार के चुनाव में ही वह नगर पंचायत नगरी वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद चुने गए वह साथ ही नगर पंचायत नगरी के सभापति भी बनाए गए इस वर्ष 15 अगस्त की पावन तिथि पर प्राथमिक शाला जंगलपारा स्कूल में अपने इष्ट मित्र अतीश देवांगन, यशवंत साहू, सौरभ नाग,प्रशांत साहू के साथ ध्वजारोहण किया। साथ ही तुमबाहरा आंगनबाड़ी केंद्र में भी ध्वजारोहण कर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा की यह स्वतंत्रता दिवस तब तक सार्थक नहीं है, जब तक हम अपने मन में समाज में स्त्रियों के प्रति नजरिया नहीं बदलते हमारे वीरों ने तो हमको अंग्रेजों से मुक्त किया है, पर हम हमारे ही देश में अपनी कुमानसिकता के कारण गुलाम बने हुए हमारा देश वास्तव में स्वतंत्रता के लिए चरितार्थ तभी होगा। जब हर महिला अपने इच्छा अनुसार कहीं भी आ सके जा सके और वह अपने आप को सुरक्षित महसूस करें इसके लिए हम सबको मिलकर अपने उत्तरदायित्व का उचित निर्वाहन करना होगा।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button