छत्तीसगढ़
राजधानी के इंडोर स्टेडियम के पास मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी के इंडोर स्टेडियम के पास मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर। शहर में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश संदिग्ध हालत में नाले में मिली है. लगातार हो रही इन वारदातों ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के इंडोर स्टेडियम के पास नाले में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। घटना स्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत दो टीआई और भारी पुलिस बल मौजूद है। कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।