छत्तीसगढ़

भखारा में दर्दनाक घटना,ट्रक में घुसी कार,छात्र सहित दो की मौत


धमतरी/भखारा(प्रखर) 21- 22 दिसंबर की दरमियानी रात नगर पंचायत भखारा में दर्दनाक घटना हुई है।चलते ट्रक के पीछे कार घुस गई इस हादसे में बोरझरा निवासी दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई है।दोनों को जिला अस्पताल लाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार – रविवार की दरमियानी रात लगभग 3 बजे रायपुर की तरफ से ट्रक क्रमांक सीजी 13 AG 7236 भखारा की ओर आ रही थी। उसके पीछे indica कार क्रमांक CG04 HB 4953 भी आ रही थी। भखारा घुसते ही कोलियारी मोड़ के पास ट्रक के पीछे कार घुस गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के नीचे कार का बड़ा हिस्सा ट्रक में घुस गया था। जिसमें कार सवार दो लोगों  को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों में ग्राम बोरझरा निवासी धनराज साहू 22 वर्ष पिता रेवत राम साहू और दूसरा लिकेश उर्फ लक्की 17 वर्ष पिता डमेश साहू है।लक्की कक्षा दसवीं का छात्र था। परिजनों ने बताया कि दोनों नया रायपुर ऊपरवारा रिश्तेदार के घर गए थे जहां से वह वापस लौट रहे थे।
इस संबंध में भखारा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि ट्रक और कार दोनों एक ही तरफ से भखारा की ओर आ रहे थे। तभी कोलियरी मोड़ के पास यह आशंका है कि सामने ब्रेकर में ट्रक ने वाहन को धीमी किया और इसी दौरान कार उसमें जा घुसी। कार सवार दोनों घायलों को निकाला गया। गंभीर अवस्था में दोनों को जिला अस्पताल धमतरी भेजा गया।जहां पर उनकी मौत हो गई। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button