मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाऔघड़ेश्वर ज्योतिर्लिंग धाम में की पूजा अर्चना, पीठाधीश्वर रूद्रानंद प्रचंडवेग जी से लिया आशीर्वाद

प्रदेश के विकास और खुशहाली का लिया आशीर्वाद
रायपुर। सुशासन तिहार के तहत गरियाबंद जिले के मड़ेली ग्राम पहुंचे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने यहां पावन महऔघड़ेश्वर ज्योतिर्लिंग धाम में भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की। मुख्यमंत्री साय ने पीठाधीश्वर रूद्रानंद प्रचंडवेग जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विधायक रोहित साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, छत्तीसगढ़ गृह भंडार निगम के अध्यक्ष श्री चंदूलाल साहू जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरी शंकर कश्यप जी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम वासी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
आज माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी गरियाबंद जिले के ग्राम मड़ेली में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए और ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएँ जानी और मौके पर ही त्वरित समाधान सुनिश्चित किया।