छत्तीसगढ़

22 अगस्त की हड़ताल को लेकर नवा रायपुर फेडरेशन एवं संचालनालय संघ इंद्रावती भवन की समीक्षा बैठक संपन्न हुई


धमतरी (प्रखर) छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला नवा रायपुर की समीक्षा  बैठक कल दिनांक 12 अगस्त 2025 को कॉन्फ्रेंस हाल न. 04 इंद्रावती भवन में आहूत की गई, जिसमें छत्तीसगढ़* *कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रान्तीय संयोजक  कमल वर्मा  कि अध्यक्षता एवं प्रान्तीय पर्यवेक्षक श्री चंद्रशेखर तिवारी प्रांताध्यक्ष तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, श्री रोहित तिवारी प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, श्री जी. आर. चंद्रा प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, श्री राजेश चटर्जी प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन, बी. पी. शर्मा प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस, की उपस्थिति में संपन्न हुई।*

*बैठक में विशेष रूप से राम सागर कौशले संरक्षक संचालनालय विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ,  सी. एल. दुबे,  उमेश मुदलियार, शपीताम्बर पटेल, राकेश साहू उपस्थित रहते हुए आंदोलन के संबंध में अपने अनुभव को साझा किया।*

*नवा रायपुर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक संतोष कुमार वर्मा और संचालनालयीन विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जय कुमार साहू ने बताया कि उक्त समीक्षा बैठक में 22 अगस्त 2025 को होने वाले एकदिवसीय जिला स्तरीय काम बंद कलम बंद हड़ताल नवा रायपुर में इंद्रावती भवन के सामने में सामूहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा उक्त के संबंध में ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव के नाम से नोडल अधिकारी इंद्रावती भवन को सौपा जाना है।*

*प्रांतीय निर्देश पर 11 सूत्रीय मांगों में से प्रमुख रूप से केंद्र के सामान देय तिथि से महंगाई भत्ता तथा उसका एरियर राशि प्रदान करना, अर्जित अवकाश की सीमा 240 से बढ़कर 300 दिवस मध्य प्रदेश की भांति करने,एल बी संवर्ग की सेवा प्रथम नियुक्ति तिथि से गणना करना, चार स्तरीय समयमान वेतनमान, पूर्ण पेंशन की पात्रता 33 वर्ष के बजाय 25 वर्ष करना, पिंगुआ समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करना इत्यादि शामिल है।*

*समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से श्रीमती जगदीप बजाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, श्रीमती सोनाली तिड़केे महिला संयोजिका नवा रायपुर फेडरेशन, आकाश त्रिपाठी, संजीत शर्मा, अनिल सिन्हा, वीरेंद्र मिर्चे, , प्रवीण सिंह, हेमंत उईके, जवाहर यादव, श्रीमती तुलसी साहू, अनिल चौधरी, वैभव साहू,  लोकेश वर्मा, अनिल सोनारे, महेंद्र साहू, कुमार वर्मा, श्रीमती निशा यादव, युवराज शर्मा, कुमार यादव, सुरेश ढीढी, राजकुमार सौंधिया, सौरभ टंडन, दीपक सोनकर, मनोज वर्मा, अमित शर्मा, अब्दुल जाहिद खान, दिलीप बंजारे, तीजराम वर्मा, देवानंद देहरी, प्रज्ञाप्रकाश निगम, तीजराम वर्मा, फगवा राम देवांगन, लोकेश चंद्रा, कृष्ण कुमार चंद्राकर, जयमंगल पटेल, डिकेंद्र खूंटे, रविन्द्र वर्मा, संतोष दुबे, श्याम लाल कन्नौजे, हेमप्रसाद गायकवाड़, विष्णु पाटेकर सहित भारी संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहें*

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button