सूतककाल से पूर्व महापौर एवं पार्षदों ने मां विंध्यवासिनी की आरती का क्षेत्र के सुख समृद्धि एवं शांति के लिए की प्रार्थना

युवा वर्ग अपनी ऊर्जा का उपयोग सकारात्मक कार्यों तथा समाज की सेवा में लगावे-:रामू रोहरा
धमतरी(प्रखर) चंद्र ग्रहण के सूतक काल से पूर्व नगर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी की विशेष पूजा अर्चना आरती के साथ करते हुए ग्रहण कल समाप्ति तक के लिए पट को बंद किया गया इससे पूर्व शहर के प्रथम नागरिक महापौर रामू रोहरा सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा विशेष पूजा अर्चना में शामिल होते हुए नगर सहित क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि तथा शांति के लिए प्रार्थना की इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि अपनी ऊर्जा का उपयोग समाज की सेवा तथा सकारात्मक कार्यों में लगावे इसे ही हमारा मानव जीवन सार्थक होगा। आने वाले कल से पितृपक्ष पर भी उन्होंने सभी को अपने पितरों के प्रति आस्था व श्रद्धा के समर्पण की बात कही है।
उक्त अनुष्ठान के पवित्र अवसर पर शहर मंडल अध्यक्ष पवन गजपाल पार्षद अखिलेश सोनकर, विभा चंद्राकर, चंद्रभागा साहू संजय देवांगन, गजेंद्र कवर, कुलेश सोनी
उपस्थित रहे।