पटना में सीडब्ल्यूसी की बैठक, भूपेश बघेल ने कहा पीएम मोदी आर्थिक और विदेश नीति के मोर्चे पर पूरी तरह फेल

पटना में सीडब्ल्यूसी की बैठक, भूपेश बघेल ने कहा पीएम मोदी आर्थिक और विदेश नीति के मोर्चे पर पूरी तरह फेल
रायपुर। बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है। बैठक में हिस्सा लेने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज पटना पहुंच चुके हैं। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक इस बार बिहार की राजधानी पटना में हो रही है। यह विस्तारित बैठक है। आज हो रही इस बैठक में तमाम बड़े नेताओं के साथ कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। बैठक में भाग लेने तीनों नेता अलग-अलग रवाना हुए हैं। डॉ. महंत कल ही दिल्ली पहुंच चुके थे। वे दिल्ली से पटना मंगलवार को पहुंच चुके थे।
भूपेश बघेल ने मीडिया से की चर्चा
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक में क्या क्या बातें कही? उसे रखने के लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आर्थिक और विदेश नीति के मोर्चे पर पूरी तरह फेल हो गए हैं। जिस कारण देश के हालात काफी खबर हो गए हैं। सोनिया गांधी के नहीं आने के सवाल पर बघेल ने मल्लिकार्जुन खरगे के हवाले से कहा कि वह आना चाहती थीं, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वह नहीं आ पाईं। मुख्यमंत्री पद के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमेटी की बैठक है। जब इंडिया गठबंधन की बैठक होगी तब मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर बात होगी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने सदाकत आश्रम में झंडा फहराकर, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की विस्तारित बैठक का शुभारंभ किया।बैठक में कांग्रेसके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सचिन पायलट, रमन सिंह, जयराम रमेश, भक्त चरण दास, समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हैं। बिहार में पहली बार कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हो रही है। यह विस्तारित बैठक है, जिसमें राज्यों के कांग्रेसी सीएम, डिप्टी सीएम, प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद। कांग्रेस राहुल गांधी अकेले ही पटना पहुंचे। उनके साथ उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी पटना नहीं आईं।
बिहार प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय सदाकत आश्रम के बाहर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ता की भीड़ है। बिना पास किसी भी नेता को इंट्री नहीं है। आश्रम के अंदर और बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बैठक में कहा कि हम ऐसे समय मिल रहे हैं जब भारत अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय, दोनों स्तरों पर बेहद चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो समस्याएं हैं, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की कूटनीतिक विफलता का नतीजा हैं। जिन दोस्तों पर प्रधानमंत्री मेरे दोस्त कहकर गर्व करते हैं, वही आज भारत को कई परेशानियों में डाल रहे हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने कहा कि बहुत लंबे समय के बाद बिहार में सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है। यह ऐतिहासिक जगह है और मीटिंग भी ऐतिहासिक होगी। यहां से आने वाले राजनीति की दिशा और दशा तय होगी। हेलो आज की बैठक में हम लोग कई मुद्दों पर चर्चा करने जा रहे हैं। बिहार चुनाव पर मुख्य फोकस है। बिहार की जनता बदलाव जा चाह रही है। सीट शेयरिंग के सवाल पर पायलट ने कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही सारी तस्वीर साफ हो जाएगी।