गरबा भक्ति, शक्ति और नवरात्रि के उल्लास का प्रतीक है – रंजना साहू

धमतरी के सुप्रसिद्ध नवरंग गरबा महोत्सव में शामिल हुईं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष
धमतरी(प्रखर)धमतरी में नवरात्रि पर्व की धूम के बीच आयोजित नवरंग गरबा महोत्सव में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रंजना साहू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। गरबा महोत्सव के इस भव्य आयोजन में पहुंचते ही आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। सम्मान समारोह के पश्चात उन्होंने आयोजन में उपस्थित महिलाओं, युवाओं और बच्चों के साथ गरबा एवं डांडिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्रीमती साहू ने अपने संबोधन में नवरात्रि की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, गरबा केवल एक नृत्य नहीं, बल्कि यह माँ दुर्गा की भक्ति, नारी शक्ति और सामाजिक समरसता का जीवंत प्रतीक है। इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को एक सकारात्मक मंच मिलता है जहाँ वे अपनी प्रतिभा और संस्कृति को उजागर कर सकते हैं। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि नवरात्रि पर्व, विशेष रूप से गरबा उत्सव, समाज में भाईचारा, सौहार्द और ऊर्जा का संचार करता है। इस अवसर पर आयोजन समिति की महिला सदस्यों और शहर के विभिन्न वार्डों से गरबा नृत्य करने आए लोगों ने पारंपरिक परिधानों में मनमोहक गरबा प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंजना साहू ने स्वयं भी गरबा की कुछ तालों पर डांडिया थामकर मंच साझा किया, जिससे वहां उपस्थित लोगों का उत्साह और बढ़ गया। कार्यक्रम के समापन पर समिति के पदाधिकारियों द्वारा श्रीमती साहू को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया गया। नवरंग गरबा महोत्सव, धमतरी में हर वर्ष की भांति इस बार भी धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक समरसता और सामुदायिक एकता का अद्भुत संगम बनकर उभरा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदूजा, डिपेंद्र साहू, भाजयुमो जिला महामंत्री जय हिंदूजा, प्रमोद गुप्ता, संजय शांडिल्य, गौरव लोहाना, पंकज साहू सहित आयोजकगण एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।
