छत्तीसगढ़

सांसद खेल महोत्सव रावां क्लस्टर में उमड़ा उत्साह – महापौर रामू रोहरा ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन



धमतरी। रावां क्लस्टर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का आयोजन आज बड़े ही हर्षोल्लास और जोश के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम धमतरी के महापौर  रामू रोहरा  ने शिरकत की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष  अमन राव, जनपद सदस्य श्रीमती देहुती साहू, मुरारी यदु, एकनाथ साहू, गोपाल साहू और गोपी साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत विधि-विधान के साथ दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपना कौशल और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। महापौर रामू रोहरा ने मैदान में उतरकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा –
“सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण अंचलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए एक सशक्त मंच है। ऐसे आयोजन से युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क की भावना विकसित होती है। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि ये समाज को जोड़ने और राष्ट्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। नगर निगम और जनप्रतिनिधियों की ओर से खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग और प्रोत्साहन मिलता रहेगा।”

महापौर ने कहा कि ग्रामीण अंचलों से भी अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँच रहे हैं, और इस प्रकार के आयोजनों से नई प्रतिभाओं को पहचान और अवसर दोनों मिलते हैं।

🏅 विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेताओं को मंच पर बुलाकर प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। पूरे कार्यक्रम में युवाओं और ग्रामीणों में खेल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

✨ कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और भविष्य में और भी बड़े स्तर पर ऐसे आयोजन करने के संकल्प के साथ हुआ।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button