ग्रामीण क्षेत्रों का विकास मेरी पहली प्राथमिकता : इन्द्र साव

भरतपुर में सतनामी समाज के रंगमंच का भूमिपूजन किए विधायक इन्द्र साव
बलौदा बाजार ( प्रखर )। ग्राम भरतपुर में सतनामी समाज के लिए भव्य रंगमंच निर्माण की भूपिपूजन विधायक इन्द्र साव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। सतनामी समाज की मांग पर विधायक इन्द्र साव ने 5 लाख की लागत से भव्य रंगमंच निर्माण की स्वीकृति से समाज में हर्षव्याप्त है। भूमिपूजन के अवसर पर विधायक इन्द्र साव ने कहां कि किसी भी समाज की पहचान उसकी संस्कृति और उसके कलाकारों से होती है जब हमारे बच्चे हमारे युवा साथी मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे तो यह मंच उनके आत्मविश्वास का केन्द्र बनेगा जो हमारी समाज की आत्मा को जोड़ने का काम करेंगे। श्री साव ने ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते नशा खोरी, अवैध शराब बिक्री एवं असामाजिक गतिविधियों में लगाम लगाने युवा एवं महिलाओं को सामने आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा और गांव में शांति व्यवस्था अब खुद करनी होगी क्योंकि पुलिस और आबकारी विभाग से आम लोगों का विश्वास उठ चुका है। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती अंजु धु्रव सरपंच, सुशीला टंडन, रूखमणी यादव, रामकुमार धु्रव, कमलेश कुर्रे, विजय टंडन, बिंजु बंजारे, मुकेश टंडन, जगमोहन कोसले, भागबली टंडन, पन्नालाल टंडन, रमेश टंडन, दीनबंधु टंडन, राहुल डहरिया, शिवकुमारी ध्रुव पंच, बोधराय भारती, पुहुप राम डहरिया, राकेश टंडन, घनश्याम टंडन, अरूण भारती, मनोज टंडन, विश्राम पात्रे, झाला राम बंजारे, इतवारी डांडे, श्याम कार्तिक, तरूण डहरिया, लछन महिलांगे, रूपदास घोष, रोशन टंडन, बल्दूराम बंजारे, उमेश कुमार टंडन, रेशम लाल टंडन, खिखराम डहरिया, लछन दिनकर, दिलीप डहरिया, दिलीप टंडन, प्रकाश टंडन, संत डहरिया साथी ही ग्रामवासी उपस्थित थे।
बलौदा बाजार से ब्यूरो चीफ राजेश्वर गिरी की रिपोर्ट।